T20 WC : पाकिस्तान ने लगाई हैट्रिक, बाबर ने कोहली को पछाड़ा, राशिद ने बनाया यह रिकॉर्ड

By: RajeshM Sat, 30 Oct 2021 12:19:52

T20 WC : पाकिस्तान ने लगाई हैट्रिक, बाबर ने कोहली को पछाड़ा, राशिद ने बनाया यह रिकॉर्ड

पाकिस्तान ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप 2 के मैच में अफगानिस्तान को 6 गेंद पहले 5 विकेट से हरा दिया। यह पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत है और उसका सेमीफाइनल खेलना लगभग तय हो गया है। पाकिस्तान ने इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को मात दी थी। पाकिस्तान को अब स्कॉटलैंड और नामीबिया से खेलना है। दूसरी ओर यह अफगानिस्तान का दूसरा मैच था। इससे पहले उसने स्कॉटलैंड को 130 रन से करारी मात दी थी। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

उसने कप्तान मोहम्मद नबी (32 गेंद, 35 रन) और गुलबदीन नैब (25 गेंद, 35 रन) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवर में 147/6 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 22 और करीम जनत ने 15 रन का योगदान दिया। इमाद वसीम ने दो, जबकि शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आजम ने 47 गेंद में 51 रन जुटाए। फखर जमां ने 30 और आसिफ अली ने नाबाद 25 रन की पारी खेली। खास बात ये है कि आसिफ ने 19वें ओवर में 4 छक्के लगा टीम को जीत दिला दी।

t20 world cup,pakistan,afghanistan,babar azam,rashid khan,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बाबर आजम, राशिद खान, हिन्दी में खेल समाचार

बाबर टी20 में बतौर कप्तान 1000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज

दाएं हाथ के दिग्गज पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक खास उपलब्धि हासिल की। वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले कप्तान बन गए हैं। बाबर ने इस मामले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। बाबर ने 26 पारियों में यह आंकड़ा छुआ, जबकि कोहली को इसके लिए 30 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

बाबर के अब ओवरऑल 64 टी20 मैच में एक शतक व 22 अर्धशतक की मदद से 2332 रन हो गए हैं। कोहली ने 90 टी20 मैच में 39 अर्धशतक की सहायता से 3216 रन बटोरे हैं। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (31 पारियां), चौथे पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (32) तथा पांचवें पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (36) हैं।


t20 world cup,pakistan,afghanistan,babar azam,rashid khan,sports news in hindi ,टी20 विश्व कप, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बाबर आजम, राशिद खान, हिन्दी में खेल समाचार

राशिद टी20 में सबसे कम पारियों में 100 विकेट तक पहुंचे

अफगानिस्तान के दाएं हाथ के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। राशिद ने तीन विकेट लिए जिसमें कप्तान बाबर आजम का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल है। इसी के साथ राशिद ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। राशिद के 101 विकेट हो गए हैं। तीन और गेंदबाजों ने विकेटों का सैकड़ा लगाया है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 117, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 107 और न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने 100 विकेट चटकाए हैं।

खास बात ये है कि राशिद सबसे तेज गति से यह मुकाम हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। राशिद ने इसके लिए 53 पारियां ही लीं। दूसरे नंबर पर मलिंगा (76), तीसरे पर साउदी (82) व चौथे पर शाकिब (83) हैं। राशिद वनडे में भी इस मामले में टॉप पोजिशन पर हैं। टेस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉर्ज लोहमन पहले स्थान पर हैं।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, कोविड सेंटर में किया जा रहा भर्ती

# Diwali 2021 : इस बार बनाए पनीर से बनी मिठाई बंगाल की प्रसिद्द 'काचा गोला' #Recipe

# Diwali 2021 : मीठे को देना चाहते हैं शाही रंगत, बनाए इस बार सेवई फिरनी #Recipe

# Narak Chaturdashi 2021 : व्रत दिलाता हैं रूपवान शरीर के साथ नर्क से मुक्ति, जानें इससे जुडी कथाएं

# Narak Chaturdashi 2021 : इस दिन मनाई जाती हैं छोटी दिवाली, इन उपायों से संवारे अपना जीवन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com